About Us

हमारे बारे में

स्वागत है आपका भारत की सबसे बेहतरीन हिंदी टेक्नोलॉजी वेबसाइट TechHindiGyan पर। इस वेबसाइट को बनाने का मुख्य उद्देश भारत के सभी लोगो तक हिंदी भाषा में टेक्नोलॉजी को पहुँचना और टेक्नोलॉजी से जोड़ना है।

अगर आप टेक्नोलॉजी के बारे में जानना, सीखना और समझना चाहते है जैसे की :-

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, वेबसाइट कैसे बनाये, अकाउंट कैसे खोले (किसी का भी) जैसे : किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अकाउंट कैसे बनाये? बैंक में अकाउंट कैसे खुलवाएं? ईमेल अकाउंट कैसे बनाये? इत्यादि,

इसके अलावा मोबाइल के टिप्स और ट्रिक्स, कंप्यूटर के टिप्स और ट्रिक्स, इन्टरनेट के बारे में, या फिर टेक्नोलॉजी न्यूज़ पढ़ना चाहते है तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये है। क्योंकि हम इस वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी से सम्बंधित टिप्स और ट्रिक्स और टेक न्यूज़ लगातार पोस्ट करते है।

Tech Hindi Gyan के बारे में

जैसा की आप सभी को पता है कि इस वेबसाइट का नाम है Tech Hindi Gyan, मतलब कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट से सम्बंधित हर प्रकार के टिप्स और ट्रिक्स और टुटोरिअल (Tutorials) आप सभी तक पहुँचाना, ताकि आप अपने भाषा में सीख सके।

इसके अलावा आप इस वेबसाइट से फ्री ब्लॉग कैसे बनाये?, ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?, यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कैसे बनाये?, ब्लॉग्गिंग कैसे करें? SEO कैसे करें? इत्यादि के बारे में सीख सकते है।

इस वेबसाइट का मकसद है उन सभी लोगों की मदद करना जो टेक्नोलॉजी के बारे में जानना, सीखना, और समझना चाहते है लेकिन इंग्लिश (अंग्रेजी) कमजोर होने के कारण वो समझ नहीं पाते है।

इस वेबसाइट के माध्यम से आप सभी कंप्यूटर, मोबाइल, और इन्टरनेट के बारे में बड़ी ही आसानी से सीख पाएंगे क्योंकि इस वेबसाइट में बहुत ही सरल तरीके से बताया और समझाया जायेगा। और सात ही सात टेक न्यूज़ (Tech News) भी लगातार पोस्ट होते रहेंगे। इस वेबसाइट की खास बात ये है की इसमें आपको सभी पोस्ट Hindi (हिन्दी) में मिलेंगी। और विडियो के माध्यम से भी समझाया जायेगा ताकि आप हर चीज को अच्छे से समझ सकें।

Tech Hindi Gyan आपकी किस तरह से मदद कर सकती है?

इस वेबसाइट पर आपको हर वो टॉपिक मिलेगा जो टेक्नोलॉजी से सम्बंधित है और उन सभी पर आपकी पूरी तरह से मदद की जाएगी, यहाँ से आप पैसे कमाने के कई तरीके और टेक्नोलॉजी के बारे भी बहुत कुछ सीख सकते है, जैसे की कुछ टॉपिक हम आप के सात शेयर करते है :-

फ्री ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए?Daily Tech News (रोज़ाना टेक न्यूज़)
ब्लॉग्गिंग सीखेंComputer Tips And Tricks
SEO कैसे करें?Smartphone Tips And Tricks
Make Money Online (ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?)iPhone Tips And Tricks
Government Schemes (सरकारी योजना)Social Media Tips And Tricks
Business Ideas & Tips (बिज़नेस कैसे करें)Internet Tips And Tricks
Stock Market Tips (स्टॉक मार्किट में इन्वेस्टमेंट कैसे करें)PAN, Voter ID, Aadhaar, Passport, Etc. कैसे बनाये?
YouTube से पैसे कैसे कमाएTop Best Hindi Blogs List [Updated]
Instagram से पैसे कैसे कमाएTechnology Gyan in Hindi
Facebook से पैसे कैसे कमाएऔर भी बहुत कुछ ….

 

Tech Hindi Gyan YouTube Channel

आप हमारे YouTube चैनल “टेक हिन्दी ज्ञान” पर जा कर वीडियो देख कर भी सीख सकते है। “टेक हिन्दी ज्ञान” YouTube चैनल पर आपको सभी विडियो हिन्दी में मिलेगी और टेक्नोलॉजी से सम्बंधित मिलेंगी।

इस चैनल पर आप सभी को कंप्यूटर, मोबाइल, इन्टरनेट से सम्बंधित वीडियोस देखने को मिलेगी। जिसमे मैं पूरी कोशिश करता हूँ कि आप सभी को इन्टरनेट, मोबाइल, और टेक की पूरी जानकारी दे सकूँ।

आप हमारे “टेक हिन्दी ज्ञान” यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करके नयी विडियो की जानकारी लगातार प्राप्त कर सकते है। सब्सक्राइब करने के कोई भी पैसे नहीं लगते है, ये पूरी तरह से मुफ्त होता है। सब्सक्राइब करने से आपको हमारी सभी नयी वीडियोस की जानकारी लगातार मिलती रहेगी।

About Founder / Owner / Author

मेरा नाम अल्तमश अहमद है, मैं जिला रायबरेली, उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ जो की लखनऊ से 80KM की दूरी पर स्थित है। मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरूआत 2016 में किया था, उस वक़्त मुझे ब्लॉग या ब्लॉगिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नही थी। उस समय मैने गूगल की Blogger.com पर फ्री ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग करना शुरू किया था।

और लगातार लगन और मेहनत से ब्लॉग्गिंग करते रहा। जिसके बाद मुझे ब्लॉग्गिंग को अच्छे से समझने और पूरी तरह सिखने में लगभग 4 साल लगे। जब ब्लॉग्गिंग की अच्छी नॉलेज हो गयी, तो मैंने और कई ब्लॉग बनाये और उनमे काम करना शुरू किया।

और इस तरह करके आज मुझे 7 साल पुरे हो गए है ब्लॉग्गिंग करते हुए। इस बीच मैंने कई उतार चढ़ाव देखे, मेरे कई ब्लॉग फ़ैल (Fail) हुए, लेकिन मैंने हार नहीं मानी और Give-up नहीं किया, जिसकी वजह से आज मैं 4 YouTube चैनल और कई ब्लॉग चला रहा हूँ, और अच्छे पैसे भी कमा रहा हूँ।

इस वेबसाइट के जरिये मैं आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (Make Money Online) ब्लॉग्गिंग करके, यूट्यूब से, सोशल मीडिया से, आदि के जरिये पैसे कमाने के बारे में जानकारी दूंगा, जिससे की आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने में सक्षम हो सकें। इसके अलावा और भी कई तरीके है जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है, वो सभी तरीके हम इस वेबसाइट पर आपको बताते रहेंगे।

अगर आपके मन में किसी तरह का कोई सवाल है, तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है। या आप हमारे Contact Us पेज पर जा कर हमसे संपर्क कर सकते है।

कृपया अपना बहुमूल्य सुझाव (Feedback) देकर हमें ये बताने का कष्ट करें कि Tech Hindi Gyan को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है। आपका सुझाव इस वेबसाइट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे।

Information About Tech Hindi Gyan – Technology Gyan in Hindi

Website NameTech Hindi Gyan
Owner NameAltamash Ahmed
Website Established16th July 2016
E-Mail IDtechindigyan@gmail.com
FacebookFacebook.com/TecHindiGyan
InstagramInstagram.com/TechHindiGyan
TwitterTwitter.com/TechHindiGyan
YouTubeYouTube.com/TechHindiGyan
LinkedinLinkedin.com/TechHindiGyan
PinterestPinterest.com/TechHindiGyan
Telegramt.me/TecHindiGyan

 

आप हमसे सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिये भी जुड़ सकते है और बात कर सकते है। हमारे सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और किसी भी समय सीधे हम से बात करें।