हेल्लो दोस्तों, आज Tech Hindi Gyan आप सभी को 4 ऐसे सीक्रेट कोड्स के बारे में बताने जा रही है जिन्हें आप नहीं जानते होंगे। इन सीक्रेट कोड से आप किसी भी स्मार्टफोन की जरूरी डिटेल्स देख या जान सकते है। स्मार्टफोन से जुड़े फीचर्स के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन आप सभी को बता दें कि फोन से जुड़ी कुछ सेटिंग ऐसी भी हैं जिनके बारे में कई यूजर्स को पता नहीं होता। इन settings के जरिए आप कॉल फॉरवर्ड करने के साथ साथ फोन को ट्रैक (Track) भी कर सकते है। हालांकि दोस्तों, ये सभी सर्विस USSD कोड के द्वारा एक्टिव और डिएक्टिव होती है। ये सर्विस टेलिकॉम कंपनियों के द्वारा दी जाती है। लेकिन दोस्तों, जरूरी नहीं कि आप जिस टेलिकॉम कंपनी की सर्विस ले रहे हैं, उस पर USSD सर्विस एक्टिव हो। जैसे, रिलायंस जियो ने अभी अपनी सभी USSD सर्विस ब्लॉक करके रखी है। हालांकि, आपको एक बार इन कोड को अप्लाई करके देखना चाहिए। हो सकता है, आप जिस टेलिकॉम कंपनी की सर्विस ले रहे है उसमे USSD सर्विस एक्टिव हो।
दोस्तों, इस कोड की मदद से इस बात का पता चलता है कि आपके नंबर की Data, Voice, Fax, SMS, Sync, Async, Packet access और Pad फॉरवर्ड हो रही है या नहीं।
Code 2: *#62#
आपको बता दें की, यदि आपके नंबर पर नो सर्विस (No Service) या नो आंसर (No Answer) आ रहा है, तब आपको ये कोड डायल करना चाहिए। ये आपके कॉल, मैसेज या डाटा से जुड़ी सर्विस को एक्टिव कर देता है।
Code 3: ##002#
दोस्तों, ये कोड सबके काम का है। अगर आपके नंबर पर कोई सर्विस जैसे कॉल या अन्य फॉरवर्ड हो रही है, तो आप इस कोड की मदद से उसे इरेज कर सकते है।
Code 4: *#06#
ये भी बहुत important कोड है। कुछ यूज़र्स को ये कोड पता होगा। इस कोड से फोन के सिम स्लॉट का IMEI नंबर का पता चलता है। फोन के गुम होने या चोरी होने पर इस नंबर से ही उसे ट्रैक (Track) किया जाता है।
तो दोस्तों, ये थे फोन के 4 सीक्रेट कोड जिनके मदद से आप फोन से जुड़े जरूरी डिटेल्स पा सकते है। उम्मीद करता हूँ ओइ आपको ये आर्टिकल पसंद आई होगी। आपका कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
पता होना चाहिए हर यूजर को 4 जरूरी Secret Codes | मिलेगी फोन की जरूरी Detail
Reviewed by Tech Hindi Gyan
on
Sunday, August 06, 2017
Rating:

No comments: