हेल्लो दोस्तों, आपके पास 1 से ज्यादा फेसबुक अकाउंट है, लेकिन आप उन्हें मैनेज नहीं कर पा रहे है। और आप उन एकाउंट्स को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है। आज Tech Hindi Gyan आपको इस आर्टिकल में यही बताने जा रही है। अगर आप जानना और सीखना चाहते है की फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस मिलेगा।
तो दोस्तों, सबसे पहले आपको "Privacy Setting" के बगल में बने Down Arrow पर क्लिक करना है।

उसके बाद Setting पर क्लिक करें।

अब यहाँ पर आपको सेटिंग के लेफ्ट साइड पे "Security" पर क्लिक करना है।

अब दोस्तों, सामने जो विंडो खुली है, उसके सबसे निचे आपको "Deactivate Your Account" का ऑप्शन दिख रहा होगा, अब आपको उसपर क्लिक करना है।

अब ये आपसे Confirm करने के लिए दुबारा "Deactivate Your Account" पे क्लिक करने के लिए कहेगा। आपको दुबारा "Deactivate Your Account" पर क्लिक करना है।
अब ये आपसे आपको, अपना पासवर्ड enter करने को कहेगा। यहाँ पर आपको अपना फेसबुक लोगिन पासवर्ड enter करना है।


बस दोस्तों, आपका फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के लिए Deactivate Request फेसबुक को भेजा जा चूका है। लेकिन यहाँ पर एक बात आप सभी को बता दें की फेसबुक के तरफ से आपको 24 दिन का टाइम मिलता है जिस दौरान आप अगर अपने अकाउंट को Continue करना चाहते है तो आप अपने फेसबुक अकाउंट को दोबारा से लोगिन कर सकते है। लोगिन करने से फेसबुक को भेजा गया "Deactivate Request" डिलीट हो जायेगा।
तो दोस्तों, ये थे फसबूक अकाउंट को डिलीट करने का सिंपल सा तरीका। उम्मीद करता हूँ की आपको समझ आ गयी होगी। अगर आपको कोई भी चीज समझ में न आई हो या फिर कोई डाउट हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।
How to Delete Facebook Account Permanently | Facebook Tips & Tricks Hindi
Reviewed by Tech Hindi Gyan
on
Wednesday, August 02, 2017
Rating:

No comments: