Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये | Instagram स्पेशल हिन्दी टिप्स और ट्रिक्स (Tips & Tricks) 2018

Table of Contents

हेलो दोस्तों, आप सभी को पता होगा की आज सोशल मीडिया कैसे हम सभी के लाइफ में पूरी तरह से इन्वोल्व (Involve) हो चूका है. आज सभी के पास फेसबुक अकाउंट होगा. इसके अलावा ट्विटर, गूगल+ , इन्स्ताग्राम, की भी अकाउंट लगभग सभी के पास होती है. आज के समय में हम आसानी से सोशल मीडिया के जरिये घर बैठे पूरी दुनिया से जुड़ सकते है.

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये | Instagram स्पेशल हिन्दी टिप्स और ट्रिक्स (Tips & Tricks) 2018

फेसबुक पर तो हम आसानी से फ्रेंड्स बाधा सकते है. हम जब चाहे अपने Facebook Friend List को लम्बी कर सकते है. लेकिन Instagram पर followers बढ़ा पाना थोडा मुस्किल होता है. तो इसलिए आज हम Instagram के Followers को बढ़ाने का कुछ स्पेशल टिप्स आपके साथ शेयर कर रहे है. 

वैसे तो इन्टरनेट पर आपको इस टॉपिक पे बहुत से पोस्ट पहले से मिल जायेंगे. लेकिन आज टेक हिन्दी ज्ञान आपको थोडा अलग और स्पेशल टिप्स बताने जा रही है, जो सायद किसी ने नहीं बताया होगा.

Instagram पर Followers बढ़ाने के फायदे

अगर आपका कोई बिज़नेस है, और आप Instagram पर अकाउंट बनाते है तो आपको अपने बिज़नेस को ग्रो (Grow) करने में यहाँ से मदद मिल सकती है. इसके लिए आपको पहले अपने Instagram अकाउंट पर Followers बढ़ाने होंगे. 

फोल्लोवर्स बढ़ाने से आपके बिज़नेस के बारे में लोग जान पाएंगे. आप अपने बिज़नेस का फ्री में मार्केटिंग कर सकते हो. इसके अलावा अगर Instagram पर आपका पर्सनल (Personal) अकाउंट है तो भी आपको followers बढ़ाने से फायदा मिलेगा. 

जब आपके इन्स्टा अकाउंट पर बहुत से फोल्लोवेर्स हो जायेंगे तो आप Sponsorship के जरिये पैसे कमा सकते है. तो चलिए सीख लेते है की कैसे Instagram के Followers को बढाया जा सकता है.

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये

1) Instagram पर अकाउंट की जानकारी बिलकुल सही भरे.

Instagram पर फोल्लोवर्स बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है अपने अकाउंट की जानकारी बिलकुल सही सही भरा जाये. क्यूंकि Instagram पर बहुत से Fake अकाउंट भी होते है. इसलिए आपकी अकाउंट बिलकुल रियल अकाउंट लगनी चाहिए. 

इन्स्ताग्राम प्रोफाइल पर अपनी रियल फोटो या कंपनी का लोगो (Logo) लगाये. इसके अलावा Profile Privacy Settings  को Public करें. और Description में अच्छी सी जानकारी लिखें. Profile Bio में अपने वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक जरूर ऐड (Add) करें. 

इससे आपके अकाउंट में फोल्लोवर्स जल्दी बढ़ेंगे. अगर आप गलत जानकारी , फोटो, लगायेंगे तो आपके जानने वाले ही आपको फॉलो नहीं करेंगे. इसलिए हमेशा सही जानकारी भरी.

2) Quality Post Content ही शेयर करें.

अगर आप जल्दी फोल्लोवर्स बढ़ाना चाहते है तो आपको अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर क्वालिटी कन्टेन्ट पोस्ट करना होगा. एसी वैसी कोई भी फोटोज या वीडियोज मत पोस्ट करे. इसे कन्टेन्ट पोस्ट करें जिससे की लोग attract हो. अच्छे अच्छे फोटोज पोस्ट करें. 

अपने बिज़नेस से रिलेटेड फोटोज शेयर करें. इससे लोगों को पसंद आएगी और वो इम्प्रेस होंगे. एसा करने से आपके अकाउंट में जल्दी ही फोल्लोवर्स बढ़ना शुरू हो जायेंगे.


3) Like & Comment करके फॉलोवर्स बढ़ाये.

दुसरे इन्स्ताग्राम अकाउंट पर जाए और उनकी फोटोज को लाइक करें और कमेंट करें. लेकिन इसे अकाउंट में जाइये जिनके पहले से बहुत फॉलोवर्स हो. जिनके 50K+ फॉलोवर्स हो, उन्ही के अकाउंट में कमेंट करें. और कुछ फोटोज लाइक करें. एसा करने से आपको बहुत से फॉलोवर्स यहाँ से मिल सकते है. लेकिन किसी को भी negative कमेंट मत करें.

4) HashTag (#) यूज़ करें.

HashTag (#) फॉलोवर्स बढ़ाने में बहुत मदद करता है. आप जो भी पोस्ट करें , फोटोज या वीडियोज , सभी में HashTag जरूर ऐड करें. और हमेशा कोशिश करें की पोपुलर HashTag का यूज़ करें. पोपुलर HashTag यूज़ करने से आपको फॉलोवर्स जल्दी मिलेंगे. 

पोपुलर HasTag (#) के कुछ उदाहरण :- #instagood , #tbt , #instamood , #instagramhub , #photooftheday , #instadaily , #cute , #love , #followme , #instafollow , #fashion. ये थे कुछ पोपुलर HashTags. आप इनमे से यूज़ कर सकते है. इससे आपके फॉलोवर्स बहुत जल्दी बढ़ेंगे.

तो दोस्तों, ये थे इन्स्ताग्राम के फॉलोवर्स को बढ़ाने के कुछ स्पेशल टिप्स. आपको अलग से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करनी. किसी वेबसाइट में जाकर टोकन generate नहीं करना. मैंने बिलकुल सिंपल और आसान तरीका बताया है. 

मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. और मेरे बताये गए सभी स्टेप्स (Steps) समझ में भी आ गए होंगे. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है. इसके अलावा टेक हिन्दी ज्ञान (Tech Hindi Gyan) को FOLLOW करें, जिससे की आपको हमारी सभी नए पोस्ट की जानकारी मिलती रहे.

अपना कीमती समय देने और पोस्ट पढने के लिए
Thanks  /  धन्यावाद   ☺☺☺☺

सम्बंधित पोस्ट :

Leave a Comment