Google Chrome में Language कैसे Change करें | Choose Your Favorite Language

हेलो दोस्तों, Google Chrome दुनिया का सबसे ज्यादा पोपुलर और सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला Browser है। आप पता होगा कि Chrome Browser , गूगल का प्रोडक्ट है। इसलिए बाकी ब्राउज़र के मुकाबले में ये सबसे ज्यादा फ़ास्ट, और सिक्योर है। 

सायद आपको पता नहीं होगा, कि गूगल क्रोम में बहुत से Language available है। आप जब चाहे अपनी पसंद की भाषा चुन सकते है। आज मैं आपको, इस पोस्ट में Google Chrome Browser में Language कैसे Change करते है। इसके बारे में बताने जा रहा हूँ। 

Google Chrome में Language कैसे Change करें | Choose Your Favorite Language

Google Chrome Browser में By Default English Language सेट होती है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इसमें और कोई language नहीं होती है। क्रोम ब्राउज़र में बहुत सी language available है। अगर आप India से है, तो आपके लिए इसमें हिन्दी, पंजाबी, बंगाली, गुजरती, मराठी, इत्यादि भाषाए उपलब्ध है। आप अपने पसंद के अनुसार भाषा चुन सकते है। 

ये जरूरी नहीं कि आप गूगल क्रोम ब्राउज़र को इंग्लिश में ही यूज़ करें। आप इसे अपने पसंद की भाषा में इस्तेमाल कर सकते है। इस आर्टिकल में, मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हूँ। इसका प्रोसेस बहुत ही आसान है। तो चलिए , इसका पूरा प्रोसेस देख लेते है। 


Google Chrome Browser में अपनी पसंद की भाषा चुने

1) सबसे पहले अपने P.C. में Google Chrome Browser Open करें।

2) उसके बाद आपको Settings में जाना है। 

3) Browser के Right Side के Top में तीन Dots दिख रहें होंगे। उसपर क्लिक करें। 

4) अब आपको Settings का विकल्प मिलेगा। उसपर क्लिक करें।

Open Google Chrome Browser >> click on vertical three dots >> and click on settings

5) अब आप Settings के Search Bar में Language लिख कर सर्च करेंगे।

6) अब आपको "Add Languages" पर क्लिक करना है।

Type Language on Search Bar >> and Click on Add Languages

7) Add Languages पर क्लिक करने के बाद, अपने पसंद की भाषा चुन लीजिये।

8) अपने पसंद की भाषा पर Tick करें। और Add बटन पर क्लिक करें।

Tick on your Favorite Language >> and click on Add button

9) अब आपकी पसंद की भाषा ब्राउज़र में ऐड हो चुकी है। अब आपको इसे Default Language पर सेट करना होगा। 

10) उसके लिए जो language अभी आपने ऐड की है, उसके सामने तीन Dots पर क्लिक करें।

11) अब "Display Google Chrome in this Language" को Tick करें। 

Tick on "Display google chrome in this language"

12) अब आप गूगल क्रोम में ओपन सभी पेजेज को Reload करें। 


आपकी पसंद की भाषा , अब गूगल क्रोम ब्राउज़र में सेट हो चुकी है। अब बस आपको सभी ओपन पेजेज को Refresh या Reload करना है। तो दोस्तों, है ना बिलकुल simple और आसान प्रोसेस। आप हमें कमेंट करके जरूर बताये कि आपको ये पूरा प्रोसेस आसान लगा या नहीं। 


तो दोस्तों, ये थी Google Chrome Browser में Language change करने का आसान तरीका। बहुत आसान तरीका है। आपको ये तरीका कैसा लगा हमें जरूर बताये। पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को सोशल मीडिया में जरूर Share करें। 

अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। इसके अलावा THG को Follow करके सभी नए पोस्ट की Notifications लगातार प्राप्त कर सकते है। 

Thanks    /    धन्यवाद
☺☺☺☺☺☺☺☺☺

सम्बंधित पोस्ट :

tech hindi gyan logo

2 comments:

  1. thank you bhai kaphi achi jankari hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank You Bro, THG ke Touch me rahe. Aur Bhi jyada Acche aur knowledgeable post padhne ke liye.

      Delete

We Request to all our Lovely Viewers & Readers, Please do not put any kind of Links in the Comments. Otherwise will not be approved !!!

हम अपने सभी प्यारे दर्शकों और पाठकों से अनुरोध करते हैं, कृपया टिप्पणियों में किसी भी प्रकार के लिंक न डालें। अन्यथा मंजूर नहीं किया जायेगा !!!

Powered by Blogger.