सबसे पहले मैं आपको बता दूँ कि , अगर आपके साईट में per day 5000+ views आते है। तब ही आपको एफिलिएट मार्केटिंग से प्रॉफिट होगा। क्यूंकि इसमें आपको प्रोडक्ट sell करना जरूरी है। प्रोडक्ट sell होने पर ही इनकम होती है।
अगर आपके साईट में विसिटर्स कम है , तो पहले आप विसिटर्स इनक्रीस करने पर focus करें। आपको एक बात और बता दें कि , इसमें ads पर क्लिक करने पर इनकम नहीं होती है। इनकम सिर्फ selling पर ही है।
अगर आप ads के द्वारा इनकम करना चाहते है तो आप AdSense try कर सकते है। AdSense की पूरी जानकारी के लिए आप Tech Hindi Gyan के AdSense से सम्बंधित पोस्ट पढ़ें।
Amazon कंपनी के बारे में तो आप जानते ही होंगे। अमेज़न एक ऑनलाइन शौपिंग साईट है। ये बहुत ही पोपुलर कंपनी है। इसलिए इसमें Fraud होने का कोई चांस ही नहीं है। आप बेझिझक अमेज़न की एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है। इसमें आपको 15% से 25% तक एक प्रोडक्ट पर commission कमा सकते है।
Flipkart इंडिया की सबसे पोपुलर ऑनलाइन शौपिंग साईट है। आप फ्लिप्कार्ट की एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है। ये भारत की बहुत पुरानी कंपनी है और trustable भी है। इसमें आप 15% तक commission एक प्रोडक्ट से कमा सकते है। आप Flipkart की Affiliate Program को ज्वाइन कर के अच्छी earning कर सकते है।
MakeMyTrip एक Hospitality कंपनी है। ये भी काफी पुरानी कंपनी है , इसलिए ये कंपनी आपसे कभी cheat नहीं करेगी। आप इसकी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके बढ़िया इनकम कमा सकते है। आपके साईट से अगर कोई Flight Booking , Hotel Booking , Etc. करते है तो आप इसमें अच्छा commission कमा सकते है।
Hostgator , होस्टिंग के लिए बहुत अच्छी साईट है। आप इस कंपनी की एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके अच्छी इनकम कर सकते है। आप अपने साईट पर इसकी ads लगा सकते है। आपकी साईट से कोई विजिटर अगर इस कंपनी से होस्टिंग खरीदता है। तो आपको commission मिलेगा। मतलब इनकम होगी।
Shaadi.com बहुत पुरानी Matrimonial साईट है। ये भी Trustable कंपनी है। आप इस कंपनी की affiliate प्रोगाम ज्वाइन कर सकते है। इसकी ads को अपने साईट में लगा सकते है। इसमें आपको बहुत सारे बेनिफिट मिल जाते है। अगर आपके साईट से कोई Shaadi.com पर Membership लेता है। तो आपको commission के साथ साथ Bonus भी मिलेगा।
No comments:
We Request to all our Lovely Viewers & Readers, Please do not put any kind of Links in the Comments. Otherwise will not be approved !!!
हम अपने सभी प्यारे दर्शकों और पाठकों से अनुरोध करते हैं, कृपया टिप्पणियों में किसी भी प्रकार के लिंक न डालें। अन्यथा मंजूर नहीं किया जायेगा !!!