Website या Blog को UC News में Submit कैसे करें। पूरी जानकारी

Table of Contents

हेलो दोस्तों, UC Browser के बारे में तो आप जानते ही होंगे। UC Browser दुनिया के टॉप 5 मोबाइल ब्राउजर में से एक है। और आपने भी UC Browser का इस्तेमाल जरूर किया होगा और UC News में न्यूज़ भी जरूर पढ़ी होंगी। आपको बता दें कि, यूसी ब्राउजर के 10 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स आज के समय में है। तो अगर आपकी साइट भी UC न्यूज़ में Show करें तो सोचिए आपको वहां से कितनी ज्यादा ट्रैफिक मिल सकती है। अगर आप भी अपने ब्लॉग की सभी पोस्ट को UC न्यूज़ में Show कराना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पूरी पढ़ें। 

Website या Blog को UC News में Submit कैसे करें। पूरी जानकारी

UC Browser की UC न्यूज़ में अपने ब्लॉग की साइट्स को सबमिट कराना लगभग हर ब्लॉगर जाते हैं। दरअसल UC ब्राउजर को दुनिया भर में मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स यूज करते हैं। ऐसे में अगर आपके ब्लॉग की सभी पोस्ट यूसी न्यूज़ में Show होती है तो आपको इससे काफी ट्रेफिक मिल सकता है। आज टेक हिंदी ज्ञान आपको इस पोस्ट में पूरी डिटेल में इसके बारे में बताएगी कि आप अपने ब्लॉग के पोस्ट को यूसी न्यूज़ में कैसे सबमिट कर सकते हैं। आप 5 मिनट में अपने ब्लॉग के पोस्ट को यूसी न्यूज़ में सबमिट कर सकते हैं और अपनी पोस्ट को यूसी ब्राउजर में भी Show करा सकते हैं इसका प्रोसेस बहुत ही सिंपल है। लेकिन उससे पहले मैं आपको इसके कुछ फायदे और नुकसान के बारे में बता देता हूं। 

UC News में ब्लॉग या वेबसाइट सबमिट करने के फायदे और नुकसान

फायदे

1) UC News के मिलियन + यूजर हैं। इससे आपको डेली लाखो व्यूज मिलेंगे। 

2) इससे AdSense एकाउंट पर कोई Bad Effect नही पड़ेगा। 

3) UC News में भी आपके पोस्ट के एड्स show होंगे। जिससे आपको earning होगी।

4) ट्रैफिक बहुत तेज़ी से बढ़ेगी। 

नुकसान

1)आपकी ब्लॉग की सर्च रैंक down हो सकती है। अगर UC News मे ऐड होने पर हमारा पोस्ट सर्च इंजन में इंडेक्स होती है तो। 


2) लेकिन UC News की प्राइवेसी बहुत हाई हैं, इसलिए आपके ब्लॉग पर कोई भी bad effect नही पड़ेगा।

3) UC News में ब्लॉग पोस्ट सबमिट करने से कोई भी नुकसान नही हैं। 

UC News में अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Submit कैसे करें।

Step – 1

1) सबसे पहले आप mp.ucweb.com पर जाए। 

2) उसके बाद Sign Up पर क्लिक करें। 

3) अब आपके सामने एक Form ओपन होगा। आपको उसे Fill करना है। 

Steps – 2

1) अपना ईमेल I.D. Enter करें। 

2) अब दुसरे बॉक्स में Password डाले। 

3) Password Re-Enter करें। 

4) अब Invitation Code में ये डाले – 

5) Captcha Verify करें। 

6) “I have read and accept Terms & Conditions” को Tick करें। 

7) और अब Continue पर क्लिक करें। 

Create-an-Account-on-UC-News

Steps – 3

1) अब अपना ईमेल वेरीफाई कीजिये। 

2) “Check Email” पर क्लिक करें। 

3) अब एक नए टैब में आपका mail ओपन होगा। उसमे एक वेरिफिकेशन लिंक होगा। 

4) उस लिंक पर क्लिक करके, अपने ईमेल I.D को वेरीफाई कराये। 

Click-on-check-email

Steps – 4

1) Mail वेरीफाई होने के बाद , जो पेज ओपन होगा, उसमे आपको अकाउंट टाइप सेलेक्ट करना है। 

2) Personal – अगर आपका पर्सनल ब्लॉग है, या आप अपने ब्लॉग में सिर्फ कंटेंट लिखते है, या आप एक प्रोफेशनल ब्लॉगर है। तो आप Personal सेलेक्ट करेंगे। 

3) Agency – अगर आपके ब्लॉग को Group या Organization द्वारा Manage किया जाता है, या आपके ब्लॉग में Multiple Author Content लिखते है। तो आप Agency Select करेंगे। 

4) उसके बाद Continue पर क्लिक करें। 

Click-on-Personal-&-Continue

Steps – 5 

1) अब “Account Information” पेज ओपन होगा, जिसमे आपको फुल डिटेल बिलकुल सही सही भरनी है। 

2) सबसे पहले “Photo Upload“करें। 

3) “Your Account Name” में अपना नाम डाले। 

4) आपकी ब्लॉग किस टॉपिक पर है, “Categories” चुने। 

5) “Language” चुने, उसके बाद “Account Operator Name” में अपना नाम डाले। 

6) “Personal I. D.” में PAN CARD सेलेक्ट करें। 

7) उसके बाद PAN Card नंबर डाले। और अपने PAN Card की Scan कॉपी Upload करें। 

8) मोबाइल नंबर डाले। उसके बाद अपने ब्लॉग की URL enter करें। 

9) उसके बाद अपने सभी सोशल मिडिया की लिंक डालें। 

10) अब “I have Read & Agreed UC News ……” को Tick करें। 

11) उसके बाद Continue पर क्लिक करें। 

Submit-your-blog-on-UC-News

Steps – 6 

Process complete होने के बाद “Account Status” का पेज ओपन होगा। जिसमे लिखा होगा :- Your Account is Under Review. We’ll inform you when your application processed in 10 working days. यानी अभी आपका अकाउंट UC News द्वारा Review किया जायेगा। जिसमे 48 घंटे से लेकर 10 तक भी लग सकता है। 

Account-Status

अब आपकी ब्लॉग या वेबसाइट UC News में Submit हो गयी है। Review Complete होने के बाद आपके ब्लॉग की सभी पोस्ट Automatic UC News में पब्लिश होने स्टार्ट हो जायेंगे। आप चाहे तो Manually भी पोस्ट / आर्टिकल को पब्लिश कर सकते है। Review Complete होने के बाद आपको अपने ब्लॉग की Description 150 Words में लिखनी होगी। जब UC News में आपकी पोस्ट show होगी, तो पोस्ट के निचे आपके ब्लॉग का लिन्क भी दिया होगा। जिससे users आपके ब्लॉग पर विजिट कर सकते है। 

तो दोस्तों, इस तरह से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को UC News में Submit कर सकते है। प्रोसेस बहुत सिंपल और आसान है। उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरे बताये गए सभी पॉइंट्स अच्छे से समझ में आ गए होंगे। और पोस्ट भी पसंद आई होगी। पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में Share जरूर करें। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें Comment करके पूछ सकते है। इसके अलावा THG को Follow करके सभी नए पोस्ट की Notifications लगातार प्राप्त कर सकते है। 

Thanks    /    धन्यवाद

☺☺☺☺☺☺☺☺☺

सम्बंधित पोस्ट :

Leave a Comment