ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट कैसे करें? How To Update Aadhaar Card Online? Online Name, Address, Mobile, DOB Correction

हेलो दोस्तों, आधार कार्ड में नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस और जन्म तिथि को सही कैसे करें? आधार कार्ड के गलत डिटेल्स को सही कैसे करें? आधार कार्ड के डिटेल्स को अपडेट कैसे करें? आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करें? 
इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगे। आप तो जानते ही होंगे की आधार कार्ड की भारत में कितनी ज्यादा वैल्यू है। आजकल हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।

ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट कैसे करें? How To Update Aadhaar Card Online? Online Name, Address, Mobile, DOB Correction

आप चाहे बैंक में नया अकाउंट खुलवाए या ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए या अपने मोबाइल के लिए नया सिम कार्ड खरीदें, एड्रेस प्रूफ (Address Proof) के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता हर जगह पड़ती है। 

ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड में नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, या जन्मतिथि गलत है, तो उसे सही कराने की जिम्मेदारी आपकी बनती है। तो चलिए आज हम इस पोस्ट में सीखेंगे आधार कार्ड के किसी भी गलत डिटेल्स को ऑनलाइन सही (अपडेट) कैसे करते हैं।

भारत सरकार ने आधार कार्ड का महत्व कई गुना बढ़ा दिया हैं। गैस की सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए आधार कार्ड, मानो आधार कार्ड के बिना कुछ हो ही नहीं सकता। 

लेकिन कई बार ऐसा होता है जब हम आधार कार्ड बनवाते हैं, तो आधार कार्ड बनाने वाले से नाम या एड्रेस में स्पेलिंग मिस्टेक्स (spelling mistakes) हो जाता है और कभी-कभी जन्म तिथि (date of birth) भी गलत डाल देता है। या फिर कुछ लोग अपना घर शिफ्ट करवा लेते हैं या मोबाइल नंबर चेंज कर देते हैं। तो उन्हें आधार कार्ड में अपना एड्रेस या मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए आधार सेंटर जाना पड़ता है।

लेकिन अब आपको बार-बार आधार सेंटर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब सब कुछ डिजिटल हो गया है तो आप अपने घर पर ही बैठकर ऑनलाइन आधार कार्ड के डिटेल्स में बदलाव कर सकते हैं। जी हां, आप घर से ही अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं। 

चाहे आधार कार्ड में एड्रेस बदलना हो, नाम या जन्म तिथि बदलनी हो, तो इस आर्टिकल में आप स्टेप बाय स्टेप (step by step) सीखेंगे आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करते हैं? How to update Aadhar card details online in Hindi.

आधार कार्ड से संबंधित कुछ जरूरी बातें

आधार कार्ड की डीपीएस को अपडेट कैसे करें? यह जानने से पहले आपको आधार कार्ड से जुड़े कुछ जरूरी बातों को जान लेना बहुत ज्यादा जरूरी है। आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह हर भारतीय की पहचान है। 

एड्रेस प्रूफ और पहचान पत्र के रूप में आजकल आधार कार्ड का ही इस्तेमाल किया जाता है। भारत सरकार द्वारा आधार कार्ड को हर चीज से linked कर दिया गया है। जैसे – बैंक अकाउंट, एल. पी. जी गैस, आदि।

ऐसे में आधार कार्ड नंबर को सिक्योर्ड (secured) रखना आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। अगर आप अपने आधार कार्ड नंबर को किसी के साथ शेयर (share) करते हैं, तो आपके पर्सनल डीटेल्स (personal details) जैसे बैंक अकाउंट डिटेल्स इत्यादि की जानकारी लीक (leak) हो सकती हैं। 

इसलिए आधार कार्ड नंबर किसी के साथ शेयर मत करें। जैसे आप अपने बैंक डिटेल्स और एटीएम पिन को दूसरे से छुपाते हैं उसी तरह आपको अपने आधार कार्ड नंबर को भी दूसरों से छिपा कर रखना होगा।

ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट (Aadhar Card Update) कैसे करें?

आधार कार्ड के किसी भी डिटेल नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि (date of birth) को अपडेट करने के लिए आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा। आप सीधे यहां पर क्लिक करके भी इस वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं।

STEP – 1
i) सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं। आप इसी पर क्लिक करके सीधे आधार कार्ड की वेबसाइट पर एंटर हो सकते हैं।




ii) अब आपको अपडेट से रिलेटेड कई सारे विकल्प मिलेंगे। अगर आप एड्रेस (Address) चेंज करना चाहते हैं तो “Update Your Address Online” पर क्लिक करें।

iii) अब आपके स्क्रीन पर एक नई पेज ओपन होगी, जिसमें आपको “Proceed to Update Address” पर क्लिक करना हैं।

Online Address Update on Aadhar Cardonline update aadhar card, online update address on aadhar card

STEPS – 2
iv) अब आपके सामने Login पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपने आधार का 12 digit UID नंबर और Captcha Verification कॉड डालना हैं। उसके बाद “Send OTP” पर क्लिक करना है।
v) अब आपके Registered मोबाइल नंबर पर एक One Time Password (OTP) का मेसेज आएगा। आपको वह ओटीपी यहां पर एंटर करना है। और Login पर क्लिक का देना हैं।

update online aadhar card

STEPS – 3
vi) इसके बाद आपके सामने एक नई पेज ओपन होगी। जिसमे आपसे पूछेगा, आप अपना एड्रेस “एड्रेस वेरिफिकेशन लैटर” के जरिये अपडेट करना चाहते हैं या “एड्रेस प्रूफ” के जरिये। तो यहाँ पर आपको “Update Address Via Address Proof” पर क्लिक करना हैं।

online update aadhar card, Update Address Via Address Proof

STEPS – 4
vii) अब आपके सामने Address Fill करने का फॉर्म ओपन होगा, जिसमे आपको अपने नए और सही एड्रेस का डिटेल अपने एड्रेस प्रूफ (Address Proof) के अनुसार भरना हैं। इस फॉर्म में पूछे गए सभी डिटेल्स आपको सही सही भरने हैं। 

चलिए सभी आप्शन को एक एक करके समझ लेते हैं। जिससे कि आपको फॉर्म भरने में आसानी हो। स्क्रीनशॉट में आपको 2 पेज का फॉर्म दिख रहा होगा। असल में यह एक पेज का फॉर्म हैं। ज्यादा लम्बा फॉर्म होने के कारण स्क्रीनशॉट को 2 parts में divide करना पड़ा हैं।

Address Updation Form - Online Update Aadhaar Card

सबसे पहले आपको “Allow UIDAI to do local language translation of your address” को Tick करना हैं। ताकि आपको जो एड्रेस अंग्रेजी में लिखेंगे उसे, UIDAI आपके language यानी हिन्दी में translate कर पाएंगे। 

पहले इस फॉर्म को इंग्लिश और हिन्दी दोनों में भरने होते थे। पर अब इशोने अपडेट किया हैं। जिसमे आपको सिर्फ इंग्लिश में फॉर्म को भरना हैं, और हिन्दी में आटोमेटिक भर जायेगा। बाद में आप preview में देख सकते हैं। और सभी spelling चेक कर सकते हैं।
Care of :- यहाँ पर आपको अपने पापा (Father) का नाम लिखना हैं। पहले Care of और Son of दोनों का आप्शन था। पर अब सिर्फ Care of का आप्शन मिलेगा। दोनों का मतलब एक हैं। आप जिसके साथ रहते हैं, यहाँ पर आपको उनका नाम लिखना हैं।



House / Building / Apartment :- इस बॉक्स में आपको अपने नए एड्रेस कि डिटेल लिखनी हैं। मतलब आपको अपने आधार में एड्रेस अपडेट करना हैं, तो अब आपका नया एड्रेस जो हैं, वो आपको यहाँ पर इस बॉक्स में लिखना हैं। इसमें आपको सिर्फ House No. / Ward No. / Block No. / या Apartment Name लिखना हैं।

Street / Road / Lane :- यहाँ पर आपको अपने गली, मोहल्ले या सड़क का नाम लिखना हैं। जैसे उदहारण के लिए मान लीजिये आप मुंबई के अँधेरी वेस्ट के जुहू गली में रहते हैं। तो आप इस box में सिर्फ Juhu Gali लिखेंगे।

Area / Locality / Sector :- यहाँ पर आपको अपने एरिया का नाम लिखना हैं। जैसे अगर आप अँधेरी वेस्ट में रहते हैं, तो आप यहाँ पर Andheri West लिखेंगे। इसके अलावा अगर आपके एरिया में सेक्टर्स भी लगते हैं, तो वो भी आपको यहाँ पर लिखना होगा। जैसे अगर आप नॉएडा सेक्टर 15 में रहते हैं तो यहाँ पर लिखें Noida Sector 15.

Landmark :- इस box में आपको अपने आसपास के किसी फेमस या पोपुलर चीज का नाम लिखना हैं। जैसे Near Andheri Station, Behind Cricket Stadium, Etc.

Pin code :- अब इस box में आपको अपने एरिया का पिन कोड (Pin Code) डालना हैं। जैसे – 110000, आपके एरिया का जो भी पिन कोड होगा वो आप यहाँ पर डालेंगे।

Village / Town / City :- पिन कोड (Pin Code) डालते ही इस box में आपके एरिया (गाँव या सहर ) का नाम show होने लगेगा। तो आपको यहाँ पर Drop Down Menu के जरिये सेलेक्ट करना हैं।

Post Office :- यहाँ पर आपको अपने एरिया का पोस्ट ऑफिस सेलेक्ट करना हैं। यह भी Drop Down Menu Box हैं। इसमें आपको अपने एड्रेस में सबसे पास वाले पोस्ट ऑफिस का नाम सेलेक्ट करना हैं।

District :- यहाँ पर आपको अपने डिस्ट्रिक्ट यानी जिले का नाम सेलेक्ट करना हैं। आप जिस जिले हैं हैं, वहां का नाम आपको यहाँ पर सेलेक्ट करना हैं। जैसे – Lucknow, Kanpur, Varanasi, Etc.

State :- इस box में आपको अपने स्टेट यानी राज्य को चुनना हैं। जैसे अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं तो Uttar Pradesh चुने, अगर आप Delhi, Mumbai, Etc. जिस भी राज्य से हैं, वो यहाँ पर सेलेक्ट करें।

अब आप सभी डिटेल्स भर चुके हैं, अब सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको निचे “Preview” बटन पर क्लिक करना हैं। Preview पर क्लिक करने पर, आपने जो एड्रेस अभी फॉर्म में fill किया हैं, वो यहाँ पर show करेगा। यहाँ से आप अपने Updated Address को चेक कर सकते हैं। सब कुछ सही होने पर आपको “SUBMIT” बटन पर क्लिक करना हैं।

Preview of Updated Address

STEPS – 5
अब “SUBMIT” करने के बाद, आपको सबसे महत्वपूर्ण काम करना हैं। अपने नए एड्रेस का एक डॉक्यूमेंट “Address Proof” के रूप में अपलोड करना होगा। इसके लिए आप अपने असल दस्तावेज (Original Document) को Scan करके अपलोड कर सकते हैं। 

एड्रेस प्रूफ के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगा सकते हैं, ये जानने के लिए Valid List of Documents Required पर क्लिक करके देख सकते हैं। इसके अलावा कुछ पोपुलर और जरूरी दस्तावेज, जो एड्रेस प्रूफ के लिए आप लगा सकते हैं, उनकी लिस्ट आपको निचे मिल जाएगी।

viii) अब आपके सामने एक नई पेज ओपन होगी। जिसमे आपको अपने नए पते का डॉक्यूमेंट प्रूफ अपलोड करना हैं।

Documents Required for Address Proof
>> Passport
>> Bank Statement / Passbook
>> Post Office Account Statement / Passbook
>> Ration Card
>> Voter I.D. Card
>> Driving Licence
>> Electricity / Water / Gas Connection Bill
>> School Leaving / Transfer Certificate (TC)

Upload Documents - Address Proof online update aadhaar card

ix) एड्रेस प्रूफ अपलोड करने के बाद आपको “Submit” बटन पर क्लिक करना हैं।




x) इसके बाद आपके आधार कार्ड के एड्रेस अपडेट कि request चली जाएगी, UIDAI के पास। आपके स्क्रीन में “Your Update Request Process is Completed Successfully” का मेसेज दिखेगा। और साथ में आपको एक Update Request Number (URN) मिलेगा। जिसकी मदद से आप अपने Update Status को चेक कर सकते हैं।

Your Update Request Process is Completed Successfully

तो इस तरह से आप अपने आधार कार्ड के एड्रेस को ऑनलाइन घर बैठे आसानी से अपडेट कर सकते हैं। अब आप “Download PDF” पर क्लिक करके अपने update request कि receipt को डाउनलोड कर सकते हैं। और निचे “Check Status” पर क्लिक करके आप कभी भी अपने अपडेट किये हुए आधार कि status चेक कर सकते हैं।

ध्यान दें / Note :- अभी तक आप घर बैठे ऑनलाइन अपने आधार कार्ड के किसी भी डिटेल्स नाम, एड्रेस, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, इत्यादि को अपडेट कर सकते थे। पर अब UIDAI ने अपने ऑनलाइन process में बदलाव कर दिए हैं। 


जिसके बाद अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में सिर्फ Address को ही अपडेट कर पाएंगे। इसके अलावा किसी दुसरे डिटेल जैसे नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, ईमेल, को अपडेट करने के लिए आपको अपने नस्दिकी आधार कार्ड सेण्टर में Appointment लेकर जाना होगा। 

Aadhaar Update Checklist

इसके अलावा UIDAI ने अपने नए अपडेट में यह भी साफ़ कर दिया हैं, कि अब से आधार कार्ड में फोटो, फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन, जेंडर, मोबाइल और ईमेल (Photo, Fingerprint, Iris Scan, Gender, Mobile & E-mail) को बदलने यानी अपडेट करने के लिए किसी भी दस्तावेज (Documents) कि आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

अब आप बिना किसी डॉक्यूमेंट प्रूफ के in सभी डिटेल्स को आसानी से अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नस्दिकी आधार सेण्टर में अपने आधार कार्ड के साथ अपॉइंटमेंट लेकर जाना होगा।

तो दोस्तों, अब आप सीख गए होंगे आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करते हैं। आधार कार्ड में नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, या जन्म तिथि ऑनलाइन अपडेट कैसे करते हैं। उम्मीद करता हूं की आपको पोस्ट पसंद आई होगी। और मेरे बताये गए सभी बाते आपको समझ में भी आ गयी होंगी। 
अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें। इसके अलावा THG को Follow करके सभी नए पोस्ट की जानकारी लगातार प्राप्त कर सकते है।

Thanks / धन्यवाद

संबंधित पोस्ट :

0 thoughts on “ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट कैसे करें? How To Update Aadhaar Card Online? Online Name, Address, Mobile, DOB Correction”

Leave a Comment