How To Fix Breadcrumbs data-vocabulary.org Schema Deprecated Error in Hindi – ब्रीडक्रंब एरर को कैसे ठीक करें।

हेलो दोस्तों, Breadcrumbs Error Ko Fix Kaise Kare – हाल ही में गूगल ने अपने Algorithm में अपडेट किया है। इस बार कुछ अपडेट Breadcrumbs को लेकर आए हैं। अगर आप एक ब्लॉगर हैं, तो आपके पास भी गूगल का Breadcrumbs Update का Mail जरूर गया होगा। ज्यादातर ब्लॉगर्स को Breadcrumbs Error आया है, जिसके बाद वे सभी काफी परेशान हैं।

ऐसे में बहुत से नए ब्लॉगर कमेंट के जरिए इस प्रॉब्लम को फिक्स कैसे करें, जानना चाहते हैं। लेकिन मेरे पास error का कोई भी मैसेज या मेल नहीं आया था, जिस कारण मै पोस्ट नहीं लिख पाया। पर दोस्तों आज सुबह ही मेरे पास गूगल से ब्रीडक्रम्स एरर का मेल आया है। मुझे ब्रेडकरम्स में “Data-Vocabulary.org Schema Deprecated” का Error आया है। जिसे आज हम इस पोस्ट में Fix कर रहे हैं।

How To Fix Breadcrumbs "data-vocabulary.org Schema Deprecated" Error in Hindi - ब्रीडक्रंब एरर को कैसे ठीक करें।

अगर आपके पास भी ब्रेडक्रम्ब्स का एरर आया है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम इस पोस्ट में ब्रेड क्रम्ब्स के Error को fix कैसे करना है, यह सीखेंगे। अगर आपके पास data-vocabulary.org का error है तो आप इस पोस्ट में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके Fix कर सकते हैं। इसके अलावा अगर कोई दूसरी error आयी है, तो आप हमें कमेंट करके बताए। हम उस error को fix करने का पूरा प्रोसेस एक separate पोस्ट में बताएंगे।

Breadcrumb क्या हैं?

जब हम किसी वेबसाइट के आर्टिकल में होते हैं, तो वेबसाइट के होमपेज से लेकर उस आर्टिकल तक पहुंचने के लिए एक Navigation होता है, जो पोस्ट टाइटल के ऊपर होता है, जिसे Breadcrumbs कहते हैं। किसी वेबसाइट में ब्रेडक्रम्ब्स, पोस्ट टाइटल के ऊपर होता है, और किसी में पोस्ट टाइटल के नीचे।

अब गूगल ने अपने अपडेट में ब्रेडक्रम्ब्स को अपडेट किया है। जिस कारण अधिकतर ब्लॉगर्स के पास इसको लेकर error आ रही हैं। मेरे पास भी data-vocabulary.org का error आया है। वास्तव में यह Warning हैं, जो हमे पीले कलर में मिलता है। और Error वह होती है जो लाल कलर में होती है। Warning एक समय अवधि के लिए होती हैं, जिसे हमें उस समय अवधि से पहले fix करना होता है।

How To Fix Breadcrumbs "data-vocabulary.org Schema Deprecated" Error in Hindi - ब्रीडक्रंब एरर को कैसे ठीक करें।

Data-Vocabulary.org क्या हैं?

Data-Vocabulary.org, Structured Data Provide कराता है। ठीक Schema Markup की तरह ही data-vocabulary.org भी गूगल और सभी अन्य सर्च इंजन को वेबसाइट और ब्लॉग्स को अच्छे से समझने और बेहतरीन रिजल्ट्स दिखाने में मदद करता है। लेकिन अब Schema Markup को ही Google सर्च इंजन में show करेगा, और इसे ज्यादा बेहतर बनाने पर काम करेगा। गूगल, अप्रैल 2020 से data-vocabulary.org को support करना बन्द कर देगा। जिस कारण इसे उपयोग करने वाले सभी ब्लॉगर्स के पास यह error गूगल के तरफ से भेजा गया है। इस प्रकार, सभी ब्लॉगर्स को यह error अप्रैल 2020 से पहले Fix करना होगा। अन्यथा उनके ब्लॉग्स और ब्लॉग पोस्ट के रैंकिंग पर प्रभाव कर सकता है।

Data-Vocabulary.org Schema Deprecated Error को कैसे Fix करें?

इस Error को Fix करना काफी आसान है। अगर आपको कोडिंग आती हैं, तो यह आपके लिए और ज्यादा आसान होगा। लेकिन अगर आपको कोडिंग नहीं आती, तो आप अपने Developer से कहकर इसे fix करवा सकते हैं। यह अपने Theme/Template का अपडेट आने तक wait कर सकते हैं। इसके अलावा आप स्वयं भी इसे आसानी से fix कर सकते है। जिसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Step – 1 ) Structure Data Testing Tool

सबसे पहले आपको Structure Data Testing Tool में जाकर चेक करना चाहिए कि, वास्तव में आपको यह error आ रही हैं या नहीं।
 अगर आपके पास गूगल का मेल आती हैं तो भी आप एक बार टेस्टिंग टूल में जाकर जरूर चेक करें।
 और अगर आपके पास गूगल का कोई error mail नहीं गई है, तो भी एक बार testing tool में जाकर आपको चेक करना चाहिए।
 उसके लिए अपने ब्लॉग के किसी पोस्ट के लिंक को कॉपी करें।
 और structure data testing tool में पेस्ट करदे।
 उसके बाद Run करें। अगर error आती हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Steps – 2 ) Blogger Theme Setting

 सबसे पहले ब्लॉगर पर लॉगिन करें।
 उसके बाद Theme पर जाएं।
 अब पहले अपने Theme का Backup बना लें, जिससे की अगर कोई गलती होती है, तो आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को पहले जैसा बना सकें।
 उसके बाद Edit HTML पर क्लिक करें।
 अब आपके सामने HTML Editor Box खुल जाएगा, जिसमें आपको कुछ बदलाव करने हैं।

Steps – 3 ) Coding Implement

 अब आपको HTML Editor के अंदर कहीं पर भी क्लिक करना है, और कीबोर्ड से  CTRL + F  एक साथ टाइप करना हैं।
 और उसके बाद सर्च करना है breadcrumbs.
 उसके बाद आपको <b:if cond= या <b:includable id=’breadcrumbs’ के नीचे वाले लाइन से लेकर </b:if> या </b:includable> तक सेलेक्ट करके Remove करना हैं।
 और उसके जगह पर यह वाली कोड पेस्ट कर देना हैं।


 <a expr:href=’data:label.url + &quot;?&amp;max-results=10&quot;’ expr:title=’data:label.name’ itemprop=’item’> अगर इस लाइन में कोई error आती हैं, तो केवल इस लाइन में इस कोड को पेस्ट करें। 

How To Fix Breadcrumbs "data-vocabulary.org Schema Deprecated" Error in Hindi - ब्रीडक्रंब एरर को कैसे ठीक करें।

 अब Save Theme पर क्लिक करके थीम को सेव करदें।
 उसके बाद 15 से 20 मिनट इंतजार करें। क्यूंकि अपडेट होने में थोड़ा समय लग सकता है।
 उसके बाद फिर से आप testing tool में जाकर पोस्ट के लिंक को चैक कर सकते हैं।
 आपको कोई error नहीं दिखाई देगी।
 अगर उसके बाद भी किसी प्रकार की कोई error आती हैं, तो आप हमें comment करके पूछ सकते हैं, हम आपके comment का reply जरूर करते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों, अब Data-Vocabulary.org Schema Deprecated Error को कैसे Fix करें? यह आपको समझ में आ गयी होगी। अगर आपके Google Console में यह Error आई हैं, तब ही आपको इसे Fix करना हैं, अन्यथा नहीं। ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आप इस error को fix कर सकते हैं। Implement करने के बाद भी अगर किसी प्रकार कि issue आती हैं, तो आप हमें comment करके जरूर पूछें। उम्मीद करता हूँ की आपको पोस्ट पसंद आई होगी। और मेरे बताये गए सभी बाते आपको समझ में भी आ गयी होंगी। अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें। इसके अलावा THG को Follow करके सभी नए पोस्ट की जानकारी लगातार प्राप्त कर सकते है।
Thanks / धन्यवाद 

सम्बंधित पोस्ट :

20 thoughts on “How To Fix Breadcrumbs data-vocabulary.org Schema Deprecated Error in Hindi – ब्रीडक्रंब एरर को कैसे ठीक करें।”

  1. Welcome Prahtamesh Jambhale Jii.

    Hame Khushi hai ki hamare article se logo ko help ho rahi hai.

    Thank You Bhai, Hamare Blog ke sath conneted rahiye. Blogging aur Technology se related aur bhi Updates aapko milti rahegi.

    Reply
  2. HTML Code Box ke ander, Breadcrumb search kare, uske baad – wahan par
    tak remove kar ke article me diye gaye code ko paste kar de.

    Aap article ko acche se dhyaan se padhiye, aapko samajh aa jayega.

    Aap screenshot dekh kar bhi samjh sakte hai.

    Reply
  3. org.xml.sax.SAXParseException; lineNumber: 3173; columnNumber: 7; The element type "b:if" must be terminated by the matching end-tag ""

    सब कुछ करने के बाद अब ये error आ रही है
    कृपया मेरी सहायता करे ….

    Reply
  4. Ji, is line me kisi kisi blog me error aa rahi hai. isliye maine article ko update kiya hai.

    isi article me HTML Code Box ke niche maine ek line ka HTML code add kiya hai.

    is code ko copy karke aapko keval us line me add karna hai, jis line me error aa rahi hai.

    error wali line me jo code hai use remove karke is code ko paste kare.

    Reply
  5. isme error message me b:if

    ka end tag code missing hai.

    aapse kahi par koi mistake ho rahi hogi. isliye ye error aa rahi hai.

    aap dubara starting se karen, acche se samjhkar.

    jaroor ho jayega.

    Reply
  6. jis line me error aa rahi hai use remove karke, upar diye gaye code ko paste kar de. Is article me HTML Code Box ke niche jo code diya gaya hai, use copy karen.

    aur jis line me error aa rahi hai, wahan paste kar dijiye. Error solve ho jaayegi.

    Reply

Leave a Comment