पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोले – How to Open Public Provident Fund Account in Hindi

हेलो दोस्तो, SBI में ऑनलाइन PPF अकाउंट कैसे खोलें – अगर आप सेविंग करना चाहते हैं पर कहां इन्वेस्ट करें यह समझ नहीं आ रही, तो आप पीपीएफ अकाउंट में बेझिझक इन्वेस्ट कर सकते हैं। सेविंग के लिए यह एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है। 
इसमें आपके पर्सनल सेविंग के साथ टैक्स सेविंग भी होती है। मैच्योरिटी के समय कोई भी टैक्स नहीं देना होता है। पूरी तरह से टैक्स पर छूट मिल जाती है। लेकिन पीपीएफ अकाउंट के बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं होती है। जिस कारण वह पीपीएफ अकाउंट में अपना निवेश नहीं करते हैं। 
अगर आप पीपीएफ अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो पिछले पोस्ट में हमने पीपीएफ के बारे में पूरी जानकारी विस्तार में बताइ हैं। आप उस पोस्ट को जरूर पढ़ें।
पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोले - How to Open Public Provident Fund Account in Hindi
पीपीएफ अकाउंट भारत सरकार की ओर से ऑफर किया गया एक लघु बचत निधि (Small Saving Fund) हैं। केंद्र सरकार द्वारा इसकी ब्याज हर 3 महीने पर एक बार निर्धारित की जाती है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में पीपीएफ अकाउंट की सालाना ब्याज दर 7.9% हैं। 
इसमें न्यूनतम राशि ₹500 और अधिकतम राशी 1.5 लाख रुपए एक वित्तीय वर्ष में जमा किया जा सकता है। यह पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है यानी इसके ब्याज पर किसी प्रकार का आयकर नहीं देना होता है।

पीपीएफ क्या हैं? – What is PPF in Hindi

पीपीएफ (PPF) का पूरा नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) होता है। यह एक प्रकार का Investment Account होता है जो पूरी तरह से Tax Free होता है। इसे सेविंग स्कीम (Saving Scheme) या सेविंग अकाउंट (Saving Account) भी कहा जाता है। 

इस अकाउंट में एक निश्चित अवधि (जैसे – 10 वर्ष, 15 वर्ष, 20 वर्ष, आदि) के लिए पैसों का निवेश किया जाता है। तथा अवधि पूरी होने पर निवेशकरता को पैसे के साथ कुछ बयाज भी मिल जाता है। जिस पर टैक्स लागू नहीं होता है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड को हिंदी में सार्वजनिक भविष्य निधि कहा जाता है। यह एक प्रकार का बचत जमा योजना है, जिसे वित्त मंत्रालय द्वारा 1968 में शुरू की गई थी। इसे शुरू करने का मुख्य उद्देश्य लोगों में बचत (Savings) की भावना को बढ़ाना था। और इसलिए इसमें टैक्स से बचत (Tax Free) का भी लाभ दिया गया था। यह एक तरह की भविष्य जमा बचत पूंजी है इसलिए इसका नाम सार्वजनिक भविष्य निधि रखा गया।

पीपीएफ अकाउंट के लिए पात्रता? – Eligibility Criteria for Opening PPF Account in Hindi

पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया तो बहुत आसान है पर इसे खुलवाने के लिए कुछ पात्रता (Eligibility) भी होती है। जिसे व्यक्ति को पूरा करना जरूरी है। वह पात्रता निम्नलिखित हैं :-

1) व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
2) व्यक्ति बालिक हो, यानी 18 वर्ष या इससे अधिक का होना चाहिए।
3) इसमें नाबालिक यानी 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों का भी अकाउंट खोला जा सकता है। परंतु उसके अभिभावक के रूप में बच्चे के माता-पिता का होना अनिवार्य है।
4) एक व्यक्ति केवल एक ही पीपीएफ अकाउंट रख सकता है।
5) NRI पीपीएफ अकाउंट की सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते। लेकिन पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के बाद अगर देश से बाहर रहता है तो वह अपने पीपीएफ अकाउंट को निश्चित समय सीमा तक पूरा कर सकता है। आर मैच्योरिटी के समय पूरा पैसा प्राप्त कर सकता है।
6) HUF (हिंदू अविभाजित परिवार) पीपीएफ अकाउंट सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते। यह कानून सरकार द्वारा सन् 2005 में लागू किया गया।
7) इस बचत योजना में न्यूनतम वार्षिक राशि ₹500 और अधिकतम वार्षिक राशि ₹1,50,000 तक जमा करवाए जा सकते हैं।
8) अगर आवेदक के द्वारा न्यूनतम राशि से कम का योगदान किया जाता है, तो ₹50 का दंड देना पड़ता है।

 Read More 
● बिमा (Insurance)  क्या हैं?
● जीवन बिमा (Life Insurance)  क्या हैं?
● मोटर बिमा (Vehicle Insurance)  क्या हैं?

पीपीएफ अकाउंट खोलने हेतु जरूरी दस्तावेज – Documents Required for PPF Account

1) पहचान प्रमाण पत्र (Proof of Identity)
      ● Aadhar Card
      ● Voter ID Card
      ● Ration Card
      ● Driving Licence
      ● Passport
      ● Government Employee Card
      ● Arm’s Licence
      ● Pension Card
      ● Bank Passbook Attested By Bank Manager with Bank Stamp Seal.

2) पता प्रमाण पत्र (Proof of Address) 
      ● Aadhar Card
      ● Voter ID Card
      ● Ration Card
      ● Driving Licence
      ● Passport
      ● Post Office Passbook जिसमे Address लिखी हुयी हो।
      ● सरकार द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate).
      ● राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र
      ● Property Registration Document.
      ● Electricity Bill / Water Bill / Landline Telephone Bill / Gas Bill.
      ● Bank Passbook Attested By Bank Manager with Bank Stamp Seal.

3) जन्म तिथि प्रमाण पत्र (Proof of Date of Birth) (18 वर्ष से कम उम्र)
      ● Aadhar Card.
      ● Voter ID Card.
      ● Matriculation Certificate or Mark sheet.
      ● Driving Licence.
      ● Passport.
      ● Birth Certificate Issued by Municipal Authority.
      ● सरकार द्वारा जारी किया गया Domicile Certificate.
      ● Marriage Registrar द्वारा जारी किया गया Marriage Certificate.

4) बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
5) हस्ताक्षित चेक
6) आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
7) इसके अलावा बैंक द्वारा निर्देशित विशेष दस्तावेज

पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोले – How to Open Public Provident Fund Account in Hindi

पीपीएफ अकाउंट खुलवाना बहुत ही आसान है, इसे खुलवाने की प्रक्रिया बहुत आसान और सरल होती है। इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से खोला जा सकता है। अगर आप ऑफलाइन माध्यम से खोलना चाहते हैं, और उसकी प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो पिछले पोस्ट में हमने पूरे विस्तार के साथ बताया है। 
आप उस पोस्ट को जरुर पढ़ें। इस पोस्ट में हम केवल ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट कैसे खोलें? इस बारे में जानेंगे।

पीपीएफ अकाउंट को डाकघर में भी खोला जा सकता है इसके अलावा राष्ट्रीयकृत बैंक भी इस अकाउंट तो खोलने की सुविधा प्रदान करती है। इस अकाउंट को खोलने के लिए आप डाकघर या बैंक के ब्रांच में जाकर या फिर ऑनलाइन भी खोल सकते हैं। चलिए आज हम इस पोस्ट के जरिए जानेंगे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट कैसे खोल सकते हैं।

SBI में PPF अकाउंट कैसे खोलें 

सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट पर जाएं और पर्सनल इंटरनेट बैंकिंग के पेज पर जाएं।
 अब यहां से अपने इंटरनेट बैंकिंग को यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
 अब आप अपने खाते के इंटरनेट बैंकिंग की डैशबोर्ड पेज पर आ जाएंगे।
 अब यहां पर आपको “Request & Enquiries” के विकल्प पर क्लिक करना है।
 जिसके बाद सभी सर्विसेज आपके सामने खुलकर आ जाएंगे।
 यहां पर आपको “New PPF Account” का विकल्प दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोले - How to Open Public Provident Fund Account in Hindi

 अब आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको कुछ डिटेल्स फील करनी होगी। जैसे – ब्रांच कोड, ब्रांच नेम, नॉमिनी, आदि।
 ब्रांच कोड में आपको अपने बैंक के ब्रांच यानी शाखा का कोड लिखना है। यह आपको आपके पास बुक में मिल जाएगी। या फिर आप अपने बैंक शाखा में जाकर भी पता कर सकते हैं।
 उसके बाद आपको अपने बैंक के ब्रांच का नाम लिखना है।
 और फिर नॉमिनी की जानकारी डालनी है। नॉमिनी में आप अपने माता-पिता, पत्नी या बच्चे का नाम दे सकते हैं।

पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोले - How to Open Public Provident Fund Account in Hindi

 और फिर आखरी में सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। लेकिन उससे पहले एक बार दोबारा से सभी जानकारी का मिलान जरूर कर लें।
 इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक छोटी सी विंडो खुल कर आएगी जिसमें लिखा होगा “Successfully Submitted Your Application” और इसमें आपको रिफरेंस नंबर भी दिया जाएगा।
 अब आपको दिए गए रिफरेंस नंबर के साथ फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
 उसके बाद केवाईसी दस्तावेजों के साथ फॉर्म को प्रिंट करके उसमे पूछे गए सभी जानकारी को fill करें और 30 दिनों के अंदर अपने बैंक के ब्रांच में जमा करना होगा।

Conclusion

तो दोस्तों, अब आप जान गए होंगे, पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोले? अब आप आसानी से अपने घर से ही ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हैं। उम्मीद करता हूँ की आपको पोस्ट पसंद आई होगी। और मेरे बताये गए सभी बाते आपको समझ में भी आ गयी होंगी। 
अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें। इसके अलावा THG को Follow करके सभी नए पोस्ट की जानकारी लगातार प्राप्त कर सकते है।
Thanks / धन्यवाद 

सम्बंधित पोस्ट :

Leave a Comment