आधार कार्ड सत्यापन के लिए जरूरी दस्तावेज – List of Acceptable Supporting Documents for Aadhar Verification

हेलो दोस्तो, What Documents are Required for Aadhar Card – आधार कार्ड बनवाने के लिए और अपडेट कराने के लिए कौन कौन सी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है। आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि आधार कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं। नए आधार कार्ड बनवाने के लिए और पुराने आधार को अपडेट या करेक्शन करने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं।

आधार कार्ड सत्यापन के लिए जरूरी दस्तावेज - List of Acceptable Supporting Documents for Aadhar Verification

आधार कार्ड की अनिवार्यता के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। भारत में आधार कार्ड लगभग हर जगह इस्तेमाल होता है, ऐसे में सभी लोगो को आधार बनवाना जरूरी हैं। और जिका आधार बना हुआ है, पर उनके आधार में कोई गलती हैं, तो उन्हें अपने आधार कार्ड को Update / Correction कराना भी जरूरी है। लेकिन इसके लिए कौन कौन सी दस्तावेज लगाने हैं, यह एक बड़ा सवाल है।

आपको बता दें कि आधार कार्ड बनवाने के लिए या Correction / Update कराने के लिए पते का प्रमाण (Address Proof), पहचान प्रमाण (Identity Proof), और जन्म तिथि का प्रमाण (Proof of Birth) के रूप में दस्तावेज स्वीकारी जाती हैं। आपको आधार सेंटर, सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ ओरिजिनल दस्तावेज भी लेकर जाना है। तो चलिए जानते है, कि इसके लिए कौन कौन से दस्तावेज लगाया जा सकता है।

आधार कार्ड बनवाने हेतु जरूरी दस्तावेज – List of Documents for Aadhar Verification

नीचे दी गई आधार कार्ड दस्तावेजों की List में से आपको कोई 1 पहचान प्रमाण , 1 पते का प्रमाण और एक जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में दस्तावेज, आधार कार्ड बनवाने के लिए देने होंगे। इसके अलावा आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको अपनी फोटो ले जाने की आवश्यकता नहीं होती है। आधार सेंटर में आपकी फोटो ली जाती है।

1) पहचान प्रमाण – Proof of Identity (जिसमें आवेदक का नाम और फोटो हो)

पासपोर्ट
पैन कार्ड
राशन कार्ड / PDS फोटो कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
● सरकारी फोटो आईडी कार्ड / PSU द्वारा जारी किया गया सर्विस फोटो पहचान कार्ड
● NREGA जॉब कार्ड
● मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी किया गया फोटो आईडी
● Arms लाइसेंस
● पेंशनर फोटो कार्ड
● किसान फोटो पासबुक
● CGHS / ECHS फोटो कार्ड
● डाक विभाग द्वारा जारी किया गया एड्रेस कार्ड जिसमें आवेदक का नाम और पता दर्ज हो।
● Gazetted अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किया गया पहचान प्रमाण पत्र जिसमें आवेदक का नाम और फोटो दर्ज हो।
● विकलांग आईडी कार्ड
● मान्यता प्राप्त आश्रम या अनाथालयों के अधीक्षक, वार्डन, प्रमुख द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र।
● विवाह प्रमाण पत्र – फोटोग्राफ के साथ
● RSBY कार्ड
● गांव की पंचायत के मुखिया के द्वारा जारी किया गया पहचान प्रमाण
● SC / ST / OBC प्रमाण पत्र जिसमें आवेदक की फोटो हो
● School Leaving Certificate या School Transfer Certificate, जिसमें आवेदक का नाम और फोटो हो।
● बैंक पासबुक जिसमें आवेदक का नाम और फोटो हो।

2) पते का प्रमाण – Proof of Address

पासपोर्ट
● बैंक पासबुक
● बैंक स्टेटमेंट
● राशन कार्ड
● वोटर आईडी कार्ड
● ड्राइविंग लाइसेंस
● पोस्ट ऑफिस खाता पासबुक
● पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट
● बिजली बिल (Electricity Bill) (3 महीने से पुरानी नहीं होनी चाहिए)
● पानी का बिल (Water Bill) (3 महीने से पुरानी नहीं होनी चाहिए)
● टेलीफोन लैंडलाइन बिल (3 महीने से पुरानी नहीं होनी चाहिए)
● सरकारी सर्विस फोटो आईडी कार्ड (जिसमें आवेदक का नाम और पता लिखा हो)
● क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
● इंश्योरेंस पॉलिसी
● संपत्ति कर रसीद (1 साल से पुरानी नहीं होनी चाहिए)
● NREGA जॉब कार्ड
● Arms लाइसेंस
● पेंशनर फोटो कार्ड
● किसान फोटो पासबुक
● CGHS / ECHS फोटो कार्ड
● डाक विभाग द्वारा जारी किया गया एड्रेस कार्ड जिसमें आवेदक का नाम और पता दर्ज हो।
● Gazetted अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किया गया पहचान प्रमाण पत्र जिसमें आवेदक का नाम और पता दर्ज हो।
● विकलांग आईडी कार्ड
● वाहन पंजीकरण पत्र (Vehicle RC)
निवास प्रमाण पत्र
● जाति प्रमाण पत्र
● गैस कनेक्शन बिल (3 महीने से पुरानी नहीं होनी चाहिए)
विवाह प्रमाण पत्र
● स्कूल पहचान पत्र

3) जन्मतिथि का प्रमाण – Proof of Date of Birth

● जन्म प्रमाण पत्र
● 10th सर्टिफिकेट (Matriculation Certificate)
● SSLC Book / Certificate
● पासपोर्ट
पैन कार्ड
● मान्यता प्राप्त विद्यालय या संस्थान की फोटो पहचान पत्र जिसमें आवेदक का जन्मतिथि दर्ज हो
● मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय की मार्कशीट
● सरकारी सर्विस फोटो आईडी कार्ड (जिसमें आवेदक का नाम और जन्मतिथि हो)

Conclusion

तो दोस्तों, अब अप जान गए होंगे कि आधार कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं? उम्मीद करता हूँ की आपको पोस्ट पसंद आई होगी। और मेरे बताये गए सभी बाते आपको समझ में भी आ गयी होंगी। अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें। इसके अलावा THG को Follow करके सभी नए पोस्ट की जानकारी लगातार प्राप्त कर सकते है। 
Thanks / धन्यवाद

सम्बंधित पोस्ट :

Leave a Comment